तुषार चन्द्रवंशी बनें अभाविप कबीरधाम के पांचवीं बार ज़िला संयोजक

तुषार चन्द्रवंशी बनें अभाविप कबीरधाम के पांचवीं बार ज़िला संयोजक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छत्तीसगढ़ प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग मां दंतेश्वरी की पावन धरा छत्तीसगढ़ का स्वर्ग जगदलपुर बस्तर में सम्पन्न हुआ। अभ्यास वर्ग में छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोने कोने से 400 से अधिक छात्र प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
अभ्यास वर्ग में अनेक सत्रों के माध्यम से अभाविप की विचारधारा को छात्र प्रतिनिधियों को प्रमुख कार्यकर्ताओ ने बताया प्रांत अभ्यास के दुसरे दिवस संगठन के आचार विचार एवं कार्य पद्धति पर छात्र प्रतिनिधियों से चर्चाएं हुईं ।
अभ्यास वर्ग के तृतीय दिवस परिसर कार्य एवं आगामी कार्ययोजना की घोषणा हुई एवं प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार हुआ जिसमें कबीरधाम जिला के ज़िला संयोजक के रूप में श्री तुषार चन्द्रवंशी जी को 5 वीं बार नवनियुक्त किया गया।
ज्ञात हो कि श्री चन्द्रवंशी जी विद्यार्थियों के समक्ष काफी लोकप्रिय हैं।वे लगातार विद्यार्थियों की आवाज उठाते रहे हैं। तुषार के पांचवीं बार जिला संयोजक बनने पर विद्यार्थियों में खांसा उत्साह दिखाई दें रहा है।
अभाविप कवर्धा के 17 कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अभ्यास वर्ग में हिस्सा लिया।