World
Turkey Greece: दुनिया में बढ़ा एक और बड़े युद्ध का खतरा, तुर्की ने पड़ोसी मुल्क ग्रीस को दी हमले की खुली धमकी, बुरी तरह भड़के एर्दोआन

Turkey Greece Fight: एर्दोआन ने इससे पहले इसी तरह का बयान देते हुए संकेत दिया था कि वह कुर्द लड़ाकों के खिलाफ सीरिया और इराक में सैन्य अभियान चला सकता है। तुर्की कुर्द लड़ाकों को आतंकवादी कहता है और अपने अस्तित्व पर बहुत बड़ा खतरा समझता है।