रासेयो शिविर में पहुंचे तुकाराम तरुण
AP न्यूज़ पंडरिया
अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय पांडातराई के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम रोहरा मैं आयोजित किया गया है जिसके तीसरे दिवस बैध्दिक परिचर्चा के सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं युवा कवि तुकाराम साहू तरुण रहे। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डीपी चंद्रवंशी से मिली जानकारी के अनुसार रोहरा के गौशाला प्रांगण में रासेयो का शिविर गतिमान है, जिसमें 60 स्वयंसेवक शिविरार्थी के रूप स्वयंसेवी भाव को लेकर ग्रामीणों से सीधे तौर पर जन जन सम्पर्क स्थापित कर रहे हैं। इसी दौरान शिविर के तृतीय दिवस रासेयो में जिले के वरिष्ठ स्वयंसेवक तुकाराम ने बतौर अतिथि स्वयंसेवकों को रासेयो के उद्देश्य, लक्ष्य , संबोधन वाक्य , बैच का अर्थ परिभाषा, डायरी, ‘A’ ‘B’ ‘C’ प्रमाण पत्र, राजकीय शिविर, राष्ट्रीय शिविर, नारा लगाना , लक्ष्य गीत, सद्भावना गीत , क्लैप ,प्रभात फेरी, देशी खेल कूद, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य विभिन्न विषयों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंतिम में देशी खेल कूद सिखाया गया। उक्त सत्र में उनके साथी शिक्षक भीष्मप्रताप खुटे , कार्यक्रम अधिकारी प्रो डी पी चंद्रवंशी , दलनायक तुषार चंद्रवंशी , रौशनी,चिकेश आनंद कमलेश ईश्वरी,धनस,टेकराम गजेन्द्र संगीता प्रिया तथा सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।