भारत जोड़ो पदयात्रा में राहुल गांधी के साथ इंदौर में शामिल हुए तुकाराम चंद्रवंशी

भारत जोड़ो पदयात्रा में राहुल गांधी के साथ इंदौर में शामिल हुए तुकाराम चंद्रवंशी

कवर्धा। भारत जोड़ो यात्रा 07 सितम्बर को कन्याकुमारी से प्रारंभ हुई है जो कि 05 महीने के बाद श्रीनगर पहुंचेगी।कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो यात्रा आज भी मध्यप्रदेश में चलती रही। भारत जोड़ो यात्रा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मंत्री अकबर भाई व युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास व युवा विधायक देवेंद्र यादव मार्गदर्शन पर तुकाराम चन्द्रवंशी युवा कांग्रेस के साथियों के पदयात्रा में शामिल हुए ।
तुकाराम चन्द्रवंशी मंत्री मोहम्मद अकबर के बाद कबीरधाम जिले पहले युवा नेता है जिन्हें राहुल गांधी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का अवसर मिला है।कवर्धा के युवा नेता जिला पंचायत सदस्य व युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी ने राहुल गांधी के साथ प्रथम दिन 22 किलोमीटर की पदयात्रा की। 29 नवम्बर को इंदौर से महाकाल की नगरी उज्जैन तक भारत जोड़ों यात्रा के प्रथम चरण में पदयात्री राहुल गांधी के साथ पैदल चले।

जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी इस पदयात्रा में राहुल गांधी के साथ उपस्थित रहे। तुकाराम चन्द्रवंशी ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है,प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा लोग पदयात्रा में शामिल हो रहे है, राहुल गांधी से चर्चा के दौरान राहुल जी ने कहा देश के युवाओं के हमेशा गलत के खिलाफ खड़ा होकर सकारात्मक कार्य करते उनके अधिकारी की लड़ाई लड़ने रहने की बात कही साथ ही राहुल जी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए संगठन के मजबूत करने के लिए युवा की भूमिका सुनिश्चित करने की बात कही एवं तुकाराम चन्द्रवंशी ने छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में चलाये जा रहे विधानसभा स्तर पर 100 किलोमीटर भारत जोड़ो पदयात्रा विस्तृत जानकारी दी और केंद्र सरकार की गलत नीतियों को लगातार जनसंपर्क कर आम जनता तक पहुंचाने व छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनता लाभ दिलाते व उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहने का विश्वाश दिलाया ।
साथ ही उज्जैन में बाबा महाकाल का दर्शन कर छत्तीसगढ़ व कबीरधाम जिलेवासियों के लिए सुखमय जीवन की कामना किये ।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनोज वर्मा, मुकेश चन्द्रवंशी, जितेंद्र चन्द्रवंशी,विषर्जन यादव शामिल हुए।