ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कवर्धा:- पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की चुनौती स्वीकार: तुकाराम चन्द्रवंशी।

पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की चुनौती स्वीकार: तुकाराम चन्द्रवंशी

तिथि, स्थान तय कर लें मैं खुले मंच से भाजपा के तथाकथित विकास पर बहस के लिए तैयार हूं

भाजपा की परिवर्तन के दौरान श्री सिंह ने कांग्रेस सरकार पर लगाए थे आरोप और दी थी चुनौती

कवर्धा। बीते दिनो भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान जिले के विधानसभा पंडरिया अंतर्गत ग्राम दशरंगपुर में आयोजित भाजपा की आमसभा में अपनी पार्टी के 15 सालों के विकास कार्यो के विरूद्ध, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री को बहस की खुली चुनौती देने वाले राजनांदगांव लोकसभा के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की चुनौती को जिला पंचायत सदस्य एवं युकां के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी ने स्वीकार कर लिया है। उन्होने अपने जारी बयान में कहा कि मैं अभिषेक सिंह की चुनौती को स्वीकार करता हूं। अभिषेक सिंह तिथि, स्थान तय कर लें मैं खुले मंच से भाजपा के पंद्रह सालो के तथा कथित विकास कार्यो पर बहस करने को तैयार हूं। श्री चन्द्रवंशी ने कहा कि दरअसल भाजपा, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महज पांच वर्षो में ही किए गए विकास कार्यो, जनकल्याणकारी योजनाओं और उस पर लगातार मिल रहे गांव, गरीब व किसानो के जनसमर्थन को देख घबरा गई है, उन्हें आभास हो चुका है कि जनता उन्हें इस बार भी नकारने वाली है, यही वजह है कि भाजपा के नेता और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भूपेश बघेल पर झूठे, बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं जो अशोभनीय व निंदनीय हैं। श्री चन्द्रवंशी ने कहा कि आज भाजपा विकास की बात करती है, लेकिन ये भूल गई है कि वर्ष 2018 का विधानसभा चुनाव भी भाजपा ने अपने इन्हीं तथा कथित विकास कार्यो के दम पर ही लड़ा था जिसे जिले सहित प्रदेश की जनता ने ठुकरा दिया था और कांग्रेस पार्टी तथा भूपेश बघेल पर भरोसा जताया था। तुकाराम चन्द्रवंशी ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश की सत्ता पर पंद्रह सालों तक राज किया है और इन पंद्रह सालों में उसने विकास के नाम पर सिर्फ अपनी तिजोरियां भरी हैं। उसने न तो इन पंद्रह सालों में किसानो को कभी उनकी फसल का बाजिब दाम दिया और न ही गरीब बच्चों की बेहतर शिक्षा, युवाओं के रोजी रोजगार, शासकीय, संविदा कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, रोजगार सहायकों, कोटवारों जैसे छोटे कर्मचारियों की सेवाओं को सम्मान दिया। लेकिन आज प्रदेश की भूपेश सरकार सभी को साथ लेकर काम कर रही है, सभी का हित कर रही है, जिसका प्रतिफल सरकार को मिल रहा है और आगे भी मिलेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के लव जिहाद वाले बयान पर चुटकी लेते हुए तुकाराम ने कहा भाजपा के बड़े नेता के बच्चे करें तो लव और गरीब के बच्चे करे तो जिहाद??

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page