बदना वायरल वीडियो का सच दूसरा पहलू

कुई-कुकदुर – बदना के चर्चित वायरल वीडियो के दूसरे पहलू पर गौर करें तो ग्रामीण संतराम यादव,भगत टेकाम,सुलाब धुर्वे, शंकर यादव ने बताया कि उपस्वास्थ्य केन्द्र बदना में एएनएम कभी किसी दवाई या इलाज का पैसा नही लेती है आज तक ऐसा शिकायत नहीं आया है । बदना में काम करते हुए उन्हें 5 वर्ष हो गया है ।10 हजार के कम वेतन में भी की नौकरी करते हुए सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम को अच्छा से सेवा कर रही हैं बहुत दिनो से वे अकेली एएनएम वहाँ कार्य कर रही है जब वहां cho भी नहीं थी ग्रामीणों ने बताया कि उनको षड्यंत्र पूर्वक फंसाया गया है जन्म प्रमाण पत्र बनाने की पैसा नहीं ली है जन्म प्रमाण पत्र बनाने के बाद उसको कुकदूर कंप्यूटर सेंटर से निकलवा कर लाई है एएनएम अपने सुविधा से खुद पैसा देकर लाई है उसी का पैसा उन लोग दिए है जो वीडियो डाला है उसे देखने पर एएनएम अपने से नही मांगी है पैसा वो दिए हैं तभी रखी है एएनएम कितने लोगों का मुफ्त में निकलवाएगी। बाद में आरोप लगाने वाला भी वीडियो में रिश्वत नहीं देने की बात स्वीकार कर रहा है । बारीकी से जांच करने पर छिपा सच सामने आ सकता है।