कुकदुर से पंडरिया आ रहा धान से भरा ट्रक सागौन पुल के पास पलटा

कुकदुर से पंडरिया आ रहा धान से भरा ट्रक सागौन पुल के पास पलटा
पंडरिया। कुकदुर से पंडरिया की ओर आ रहा धान से भरा एक ट्रक सागौन पुल के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का पंजीयन क्रमांक CG 09 JG 0465 बताया गया है। यह हादसा बुधवार को हुआ, जिससे कुछ समय के लिए पंडरिया–कुकदुर मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सागौन पुल के समीप ट्रक अचानक असंतुलित हो गया और पलट गया। दुर्घटना के बाद ट्रक में लदी धान की बोरियां सड़क किनारे बिखर गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं, जिसे मौके पर मौजूद लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही अधिक होने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।


