बंजारी घाट मोड़ पर ट्रक ने स्कुटी सवार अधेड़ को रौंदा मौत
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
साल्हेवारा संवाददाता चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट
साल्हेवारा – सहसपुर निवासी रामचरन वर्मा बंजारी के जंगल में जंगली जड़ी बुटी ढुढने गया था घटना समय करीब 12 बजे वापस एक्टीवा स्कुटी से अपने घर सहसपुर लौट कर आ रहा था।बंजारी के प्रथम घाट मोड़ पर साल्हेवारा तेज रफ्तार ट्रक सी जी 04जे ए 7346 ने स्कुटी सवार अधेड़ उम्र करीब 58 वर्ष को जोरदार टक्कर मारा जिससे मौके पर ही मौत हो गया।
मृतक के लड़के ने साल्हेवारा हास्पीटल लेके गया जहां उपचार के दौरान अंतिम सांस लिया प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया ट्रक चालक लापरवाही पुर्वक गाड़ी चलाते हुए रामचरन लोधी को एक्सीडेंट कर दिया।
एक्सीडेंट इतना भंयकर था स्कुटी के परखच्चे उड़ गए।
जिसकी सुचना साल्हेवारा पुलिस को दिया गया पुलिस की टीम तत्काल मौके पर विवेचना कर रही है।
साल्हेवारा डां प्रकाश वर्मा ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।रामचरन वर्मा का अंतिम संस्कार किया गया है।