बहु को करती थी दहेज के नाम से परेशान..पुलिस ने पहुचा आरोपियों को जेल

दहेज़ के नाम पर बहु को शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान करने वाले आरोपी पति एवं उसके परिजनों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
गिरफ्तार आरोपी 1. सागेंद्र सिंह राज पिता थलेश सिंह राज उम्र 25 वर्ष ग्राम सरिसेत.2.थलेश सिंह राज 3.मधुमती सिंह
विवरण – घटना का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया रिपोर्ट दर्ज़ करायी थी की प्रार्थिया का पति एवं उसके परिवार वाले शादी के बाद से छोटी छोटी बातो को लेकर एवं दहेज़ में कुछ नई लायी हो कहकर लड़ाई झगड़ा कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे, दिनांक 04.06.2023 को आरोपी पति सागेंद्र सिंह राज अपनी पत्नी को ठीक से खाना नहीं बनाई हो कहकर अश्लील अश्लील गाली गलोच कर हाथ मुक्का एवं धारदार वस्तु से मारपीट कर चोट पहुंचाया है।
जिस पर थाना पंडरिया में अपराध क्र. 166/23 धारा 294, 323, 324, 506,34,498(A) कायम कर विवेचना में लिया गया.. विवेचना पर प्रकरण के आरोपियों सागेंद्र सिंह राज, थलेश सिंह राज, मधुमती सिंह राज को आज दिनांक 22.06.23 को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया.