पंडरिया कुकदूर: ग्राम कुई में जरनल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई।

पंडरिया कुकदूर: ग्राम कुई में जरनल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई।
पंडरिया कुकदूर: ग्राम कुई में CDS प्रमुख बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी एवं 11 शहीद सैनिकों को नमन करते हुये श्रद्धांजलि कार्यक्रम अर्पित किया गया। तमिलनाडु के कन्नूर गांव में प्लेन क्रैश में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफ्फेन्स स्टॉफ जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी एवं अन्य सेना अधिकारियों का देहावसान हो गया दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आज शाम को बाजार चौंक में कैंडल जलाकर सभी दिवंगत सेना अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया इस अवसर पर दशरथ कुंभकार, दीपक सलूजा, धर्मराज वर्मा, बसंत बाटिया, अमित डड़सेना,संजु चंद्राकर,बालु चौबे, संदीप ठाकुर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।