जनभागीदारी अध्यक्ष की भतीजी के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर किए शोक व्यक्त व दिए श्रद्धांजलि

जनभागीदारी अध्यक्ष की भतीजी के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर किए शोक व्यक्त व दिए श्रद्धांजलि

Ap न्यूज़ पंडरिया: जनभागीदारी अध्यक्ष गणेश राज की भतीजी अंकिता मरकाम के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अत्यंत दुख की घड़ी है की हमारे जनभागीदारी अध्यक्ष गणेश राज की भतीजी अंकिता मरकाम हमारे बीच नहीं है परमात्मा से हम सभी उसके आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगते हैं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम आपके चाहे सुख हो चाहे दुख हो हम सदैव आप लोगों के साथ हैं और आप लोगों ने इस दुख की घड़ी में आपने हमें शामिल होने का मौका दिया इसके लिए आभार। दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवंशी साथ ही कुकदूर थाना प्रभारी कंवर, गौतम शर्मा, दिनेश कोसरिया, महादेव सोनी, रमेश राठावर, परशु माटले, बदना सरपंच गवतर बैगा, डोमन मरकाम सरपंच प्रतिनिधि, रमेश मेरावी, डॉक्टर ठाकुर भी शामिल हुए।
पंडरिया प्रतिनिधि टीकम निर्मलकर की रिपोर्ट



