जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर: खैरागढ़ में जिला स्तरीय कार्यक्रम, सांसद संतोष पाण्डेय होंगे मुख्य अतिथि


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
पारंपरिक संस्कृति और बहु-विभागीय शिविर आकर्षण का केंद्र
खैरागढ़, 14 नवम्बर 2025//
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवम्बर, शनिवार को जिला मुख्यालय खैरागढ़ में भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद संतोष पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे
मुख्य आयोजन स्व. लाल दिलीप सिंह स्मृति भवन में होगा, जहां माननीय प्रधानमंत्री जी का जनजातीय समाज को समर्पित संदेश वर्चुअल माध्यम से प्रसारित किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत जनजातीय नायकों के सम्मान से होगी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा जनजातीय महानायकों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। कार्यक्रम के अन्य अतिथिगण भी इस सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
इसके बाद पारंपरिक नृत्य दलों द्वारा जनजातीय नृत्य–गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी। शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति लोक कला मण्डल की विशेष प्रस्तुति भी कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहेगी, जो जिले की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेगी।
कार्यक्रम में जनजातीय समाज के प्रमुखजनों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा बहु-विभागीय शिविर भी लगाया जाएगा। शिविर में कृषि, स्वास्थ्य, खाद्य, महिला एवं बाल विकास, आरटीओ, बैंकिंग, लीड बैंक तथा एस-डिस्ट्रिक्ट सेंटर सहित कई विभागों की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
शिविर में आधार पंजीयन, स्वास्थ्य जांच, सिलाई मशीन प्रशिक्षण, आयुष्मान कार्ड, वाहन लाइसेंस, पीएम–किसान, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन खाता, पीएम–मुद्रा लोन, पेंशन योजनाएं और संकुल समृद्धि जैसी सुविधाएं स्थल पर ही प्रदान की जाएंगी।
जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं के इस उत्सव का हिस्सा बनें।


