भूगोल क्लब के संचालक पर जुर्म दर्ज करने आदिवासी कांग्रेस ने आईजी को ज्ञापन सौंपा।
शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन करनें की चेतावनी।
बिलासपुर। मैग्नेटो माँल स्थित भूगोल क्लब बार कैफे का मैनेजर पिछले दिनों ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था जिसने पुलिस को दिये बयान में क्लब के संचालक अंकित अग्रवाल का नाम लिया था। बयान मे यह स्पष्ट कहा गया कि इस मादक पदार्थ (अवैध ड्रग) को वह अंकित अग्रवाल के कहने पर लोगो को पहुंचाना करता था। अभुक्त के बयान के बावजूद आज तक अंकित अग्रवाल पर कोई कानूनी कार्रवाई नही की गई है। छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह आयुष राज ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आज एक ज्ञापन आई जी बिलासपुर को सौंपा है। जिसमें मांग की गई है कि अंकित अग्रवाल पर तत्काल एफ़आईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए। वह बिलासपुर के युवाओं और आमजनों के भविष्य के साथ घिनौना खेल खेल रहा है। और समाज में खुला घूम रहा है। ज्ञापन में कहा गया है यदि इस पर शीघ्र ही क़ानूनी कारवाही नही की गई तो आदिवासी कांग्रेस जिला बिलासपुर ने उग्र आंदोलन करने की बाध्य हो जाएगा।