भिलाई में आदिवासी समुदाय का प्रशिक्षण जारी

सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग छत्तीसगढ़ का दो दिवसीय प्रशिक्षण में कबीरधाम से सम्मिलित हुए कामू बैगा प्रांतीय सयुंक्त सचिव युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ व साथी

भिलाई। दिनाँक 23 अक्टूबर 2021 से सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बूढ़ादेव देवालय प्रांगण ख़ुर्शीपार भिलाई ज़िला दुर्ग में किया गया है, सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रशिक्षण में कबीरधाम से सम्मिलित हुए कामू बैगा प्रांतीय सयुंक्त सचिव युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज के साथियों ने मिलकर शिविर का शुभारंभ बूढ़ादेव देवालय में आराध्य पेन बूढ़ादेव का सेवा अर्जी विनती करते हुए कोया फूल चढ़ा कर होम धूप देकर प्रदेश पदाधिकारियों एवं युवा साथियों के द्वारा किया गया।समाज के महापुरुषों की छायाचित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर सभी युवा साथियों का स्वागत अभिनदंन किया गया।
प्रमुख रूप से आज प्रशिक्षण का पहला दिन सम्मानित अतिथियों के द्वारा संगठन को मज़बूती प्रदान करने एवं आर्थिक उन्नति को लेकर विशेष फ़ोकस रहा।

प्रशिक्षण में भाग लेते हुए युवा पीढ़ी
आज मुख्य वक्ता के रूप में सर्व आदिवासी समाज प्रदेश युवा प्रभाग अध्यक्ष सुभाष परते जी, एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष के. आर.शाह जी व कामू बैगा जिलाध्यक्ष बैगा समाज व प्रदेश संयुक्त सचिव युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज कबीरधाम रहे ।सभी ज़िला अध्यक्षों के द्वारा भी अपना अपना विचार रखा गया। ज्ञात हो कि सर्व आदिवासी समाज द्वारा इस तरह की प्रशिक्षण कार्यक्रम का यह प्रयोग पहली बार किया जा रहा है। प्रशिक्षण के सम्बंध में युवा प्रभाग प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते ने बताया कि आदिवासी समाज की रूढ़ि जन्य जीवन पद्धति, पुरखों की इतिहास एवं संवैधानिक अधिकारों की चेतना समाज के युवा पीढ़ी में जागृत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
वही कामू बैगा जिलाध्यक्ष बैगा कबीरधाम व प्रांतीय सयुंक्त सचिव सर्व आदिवासी समाज ने कहा कि छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल राज्य है और हमारे राज्य में 42 जनजाति के आदिवासी समुदाय के लोग निवासरत हैं , विधानसभा में भी 29 आदिवासी विधायक रहने के बाद भी आज आदिवासी समुदाय के ऊपर लगतार शोषण होता रहा है ।
उन्होंने ने कहा कि अगर शोषण अन्याय को खत्म करना है तो 42 जनजाति के लोगों को एक होकर छत्तीसगढ़ में आदिवासी सरकार बनानी होगी तब जाकर अन्याय खत्म हो पाएगा । कबीरधाम जिले से सुखनंदन धुर्वे कार्यकरणी जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज , प्रहलाद धुर्वे बोड़ला ब्लॉक उपाध्यक्ष , नितेश बैगा , सुरेश कुमार नेताम(बैगा), सुरेश धुर्वे , मुकेश बैगा उपस्थित रहे।