कवर्धा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनिया के पंचायत भवन प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया

कवर्धा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनिया के पंचायत भवन प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया

कवर्धा : मिथला बंजारे ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना सिर्फ हमारा कर्तव्य ही नही बल्कि नैतिक जिम्मेदारी है और हम सभी को मिलकर अपने जीवन काल में अनेकों वृक्षों का रोपण करना चाहिए जिससे तापमान एवं वर्षा का पानी जमीन में सूखने में मदद मिले क्योंकि अगर पेड़ नहीं होंगे तो जल भी जमीन के अंदर में नहीं जा पायेगा क्योंकि जो जड़े होते हैं वह जल को अपनी तरफ खींचते हैं। वृक्षारोपण का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिथला मिथलेश बंजारे सदस्य जनपद पंचायत कवर्धा, उर्मिला चन्द्रभूषण बंजारे सरपंच जमुनिया,रतन मानिकपुरी सचिव,शेखराम मिरज पंच शिवप्रसाद बंजारे,गजपति सोनवानी, वारेन्द्र बंजारे,रेवाराम मिरज, राजकुमार कुर्रे के उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।

AP NEWS आप की आवाज