ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर कुई में वृक्षारोपण।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर कुई में वृक्षारोपण।

ग्राम पंचायत कुई में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण के पश्चात आज सरपंच प्रतिनिधि साधु राम कोठारी उपसरपंच कृष्णा कुंभकार के साथ कृष्णा पनारिया, विश्वनाथ चौबे महराज, रमेश लांझी, रमेश मरकाम, सचिव फिरतराम, संतोष धुर्वे ,ईश्वर वर्मा,रजक सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति में बाजार शेड एवं बाजार चौंक प्रांगण में तीन बरगद का पौधा रोपित किया गया। जिसकी सुरक्षा और खाद पानी की जिम्मेदारी पंचों ने लिया।


