ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
हायर सेकंड्री स्कूल नेऊर में किया गया वृक्षारोपण

कुई-कुकदुर – हायर सेकेंड्री स्कूल नेऊर में आज वृक्षारोपण किया गया पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत नेऊर श्रीमती कुसुम सोनी के द्वारा वट वृक्ष और ट्री गार्ड प्रदान किया गया जिसे छात्र छात्राओं और शिक्षकों के द्वारा रोपित कर सुरक्षा का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य बी.डी.राज,शिक्षक राजेश ठाकुर, आनंद सोनी,पुष्कर जायसवाल, अंजना ग्रेस किस्पोट्टा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

