World
चीन के मकड़जाल में फंस बर्बाद हुआ श्रीलंका, कर्ज चुकाते-चुकाते टूटी कमर

चीन के कर्ज को चुकाते-चुकाते श्रीलंका की कमर टूट गई है। चीन के हाथों अपना हंबनटोटा द्वीप पहले ही गंवा चुके श्रीलंका पर बैंकरप्ट यानि दीवालिया होने का खतरा पैदा हो गया है।