जिला पंचायत संसाधन केंद्र देवारीभाठ खैरागढ़ में नवनिर्वाचित सरपंचों के तीसरे बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजना अंतर्गत जिला पंचायत संसाधन केंद्र देवारीभाठ में नवनिर्वाचित सरपंचों के तीसरे बैच का आधारभूत प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हुआ।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण में सरपंचों को पंचायत राज अधिनियम, पंचायतों की शक्तियां एवं दायित्व, बजट निर्माण, वित्तीय प्रबंधन, ग्रामसभा की भूमिका, विभिन्न योजनाओं के संचालन एवं क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने प्रशिक्षणार्थियों को व्यवहारिक उदाहरणों एवं समूह चर्चा के माध्यम से मार्गदर्शन किया।
अधिकारियों ने बताया कि इस आधारभूत प्रशिक्षण से सरपंचों को अपने कार्यक्षेत्र में योजनाओं का सुचारू संचालन करने और ग्राम पंचायत स्तर पर बेहतर विकास कार्य करने में सुविधा मिलेगी।
समापन अवसर पर जिला पंचायत अधिकारियों ने प्रशिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए तथा पंचायत स्तर पर पारदर्शी एवं जनहितकारी कार्य करने का आह्वान किया। चौथा बैच दिनांक 23.9.2025 से 25 9 2025 तक आयोजित किया जाएगा जिसकी सूचना संबंधित सरपंचों को जनपद पंचायत के माध्यम से सूचना भेज रहा है