ग्राम सरकार की मुखिया सरपंचों का प्रशिक्षण आरंभ


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार
खैरागढ़। संचालक पंचायत संचालनालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 में त्रिस्तरीय पंचायतों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों, शासकीय अमलों एवं लाईन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को पंचायत की भूमिका एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस क्रम में जिला पंचायत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंतर्गत जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी), ग्राम देवारीभाठ, खैरागढ़ में दिनांक 1 सितम्बर 2025 से 8 अक्टूबर 2025 तक जिले की कुल 221 ग्राम पंचायतों के सरपंचों का प्रशिक्षण 8 बैचों में आयोजित किया जाएगा।
दिनांक 1 सितम्बर 2025 को ग्राम सरकार की मुखिया सरपंचों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका खम्हन ताम्रकार, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सदस्यगण, जनपद पंचायत अध्यक्षगण, जिला पंचायत खैरागढ़ छुईखदान गंडई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल एवं जिला पंचायत संसाधन केंद्र के प्राचार्य एवं उपसंचालक पंचायत गीत कुमार सिन्हा की उपस्थिति में किया जाएगा।
प्रशिक्षण में पंचायत राज अधिनियम, पेसा नियम, सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण (LSDG), पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI), राजस्व का अपना स्रोत (OSR) सहित विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।
जनपद पंचायतों के माध्यम से सभी सरपंचों को प्रशिक्षण में सम्मिलित होने की सूचना भिजवा दी गई है तथा समय पर उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।