लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण शुरू


खैरागढ़, 18 मार्च 2024//
जिले में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दलों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण 20 मार्च से प्रारंभ होकर 22 मार्च तक चलेगा। इसके लिए प्रशिक्षण केंद्र केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ को बनाया गया है। जहाँ सुबह 10.30 बजे से 4.30 तक प्रशिक्षण दिया जएगा। इस चरण में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी (कमांक-01) को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपेड का संचालन, मतदाता पहचान पत्र की जांच, मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, मतदान के बाद की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों की टीम लगाई गई है। प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाएगी। ताकि वे चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करा सकें।