ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
अंतर विद्यालय शाला प्रबंध समिति का बदना में हुआ प्रशिक्षण

कुई-कुकदुर – शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला बदना में शाला विकास समिति के सदस्यों का बैठक आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक शाला पंडरीपानी के शिक्षक प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित हुए और शाला प्रबन्धन समिति के अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी प्रदान की गई।उक्त कार्यक्रम में शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष संतराम यादव, एवं सदस्य भगत टेकाम,विश्वनाथ मार्को, ललित मरावी, गुलाब सिंह धुर्वे, रमेश कुमार, जय सिंह यादव, श्रीमती आशाबाई,शैक्षिक समन्वयक लवकुमार परस्ते,श्रीमती रामप्यारी परस्ते प्रधान पाठक उपस्थित रहे।
