निर्वाचन कार्य सुचारू संचालन और अबाधित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण का विशेष महत्व होता है-कलेक्टर  जनमेजय महोबे

NewsDesk

जिले में दोनों विधानसभा के लिए 24 मास्टर ट्रेनर नियुक्त, दिया गया आधारभूत प्रशिक्षण

कवर्धा, 21 मार्च 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मास्टर ट्रेनरों की बैठक सह प्रशिक्षण जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिले में दोनों विधानसभा के लिए 24 मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए है। इनमें कवर्धा विधानसभा के लिए 12 और पंडरिया के लिए 12 मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति की गई है जो मतदान दलों को प्रशिक्षण देंगे। बैठक सह प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती गीता रायस्त, सहायक संचालक श्री एमके गुप्ता सहित मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।  
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा कि निर्वाचन से जुड़ी हर एक कड़ी महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण में बताएं जा रहे पहलुओं और बारिकीयों को बेहद गंभीरता और संवेदनशीलता से ले। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य के सुचारू संचालन और अबाधित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण का विशेष महत्व होता है। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा बताएं जा रहे सभी बातों को गंभीरता से सुने, इसके बाद सभी आदेशों और निर्देशों सहित मतदान समाग्री के रवानगी से लेकर समाग्री जमा करने की सभी प्राक्रिया को मतदान दलों को विस्तार से समझाएं। उन्होंने कहा कि महिला कर्मचारियों को विशेष रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। स्वत्रंत, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए त्रुटि रहित मतदान जरूरी है।  
जिला पंचायत सीईओ  संदीप कुमार अग्रवाल ने सभी मास्टर ट्रेनर को गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए प्रत्येक बिंदू पर स्पष्टता से निर्वाचन में लगे अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन के अनुभव का लाभ लेते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन को सुगमता मे त्रुटि रहित संपन्न कराने के संदर्भ में निर्देश दिए। अपर कलेक्टर अविनाश भोई ने मतदान के दौरान किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनरों को उनके जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभाने तथा मतदान दलों को निर्वाचन की बारीकियों से अवगत कराने के निर्देश दिए।
जिला मास्टर ट्रेनर व सहायक संचालक  एमके गुप्ता द्वारा नियुक्त सभी मास्टर ट्रेनरों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया। उन्होंने सभी मास्टर ट्रेनर को बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान दलों को प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम व्हीव्हीपैट मशीन, हैड्स ऑन कराते हुए मॉकपोल से पूर्व, मॉकपोल के दौरान तथा वास्तविक मतदान के दौरान निभाएं जाने वाले प्रॉटोकाल की जानकारी दी गई। मतदान केंद्र में मतदान दिवस में मतदान कर्मियों के द्वारा किए जाने वाले आचरण के संबंध में भी अवगत कराया गया। उन्हांने पीठासीन और मतदान अधिकारियों के दायित्व, ईवीएम मशीन को जोड़ने के संबंध में, सामाग्री मिलाने, आवश्यक जरूरी लिफाफा, संविधिक, असंविधिक प्रपत्र, मतदान केन्द्र में उपलब्ध सुविधा, मतदान अधिकारियों के आने जाने की सुविधा के साथ मशीनों का प्रदर्शन एवं निर्धारित प्रपत्र को भरकर दिखाया गया। इस दौरान मतदान प्रशिक्षण के कार्यों से लेकर मतदान सामाग्री जमा होने तक के सभी कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर श्री गुप्ता ने पीठासीन की डायरी, मतपत्र लेखा को शुद्धतापूर्वक भरकर जमा करने के संबंध में अवगत कराया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मीडिया अनुप्रमाणन एवं मॉनिटरिंग समिति के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण

मीडिया अनुप्रमाणन एवं मॉनिटरिंग समिति के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण पेड न्यूज,राजनीतिक विज्ञापन सहित सोशल मीडिया पर चुनावी प्रचार को चिन्हिंत करने के संबंध में दी गई जानकारी कवर्धा, 21 मार्च 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  जनमेजय महोबे के […]

You May Like

You cannot copy content of this page