लर्न प्ले ग्रो प्रोजेक्ट अन्तर्गत नंदघर के 25 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रत्येक केंद्र में बच्चो को सीखने के 4 तरह के संसाधन का किया गया वितरण

साजा। साजा ब्लॉक के नंदघर भवन,साजा बेमेतरा मे 16 , 17 मई को Learn, Play, Grow प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 25 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की दो दिवसीय प्रशिक्षण सेसमी वर्कशॉप इंडिया, वेदांता और अनिल अग्रवाल फाउंडेशन, जनमित्रम कल्याण समिति रायगढ़, द्वारा आयोजित किया गया हैं। लर्न प्ले ग्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत आंगनवाड़ी वर्कर की पहले चरण के प्रशिक्षण पूरी हो चुकी है, इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 25 आंगनवाड़ी वर्कर जो नंदघर में कार्य कर रही है उनके प्रत्येक केंद्र में बच्चो को सीखने के 4 तरह के संसाधन वितरण करवाया गया है।
इस 2 दिवसीय प्रशीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है की सभी प्रतिभागियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा के महत्व की अच्छी समझ बनें और साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों के लिए पूर्व प्राथमिक शिक्षा की महत्वता,उम्र आधारित विकास से जुड़ी एहम मुद्दों पर अच्छी समझ बनें और साथ ही बच्चो के उम्र के आधार पेल सीखने पर भी चर्चा किया गया । इनके इलावा उन्हे इस प्रोजेक्ट से जुड़े संसाधन के प्रयोग को भी समझाया गया।
यह Learn, Play, Grow प्रोजेक्ट नंदघर(आंगनबाड़ी केन्द्र) मे लागू कराया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केंदृ के बच्चों के विकास को पूर्व प्राथमिक शिक्षा द्वारा सुनिश्चित करना और आंगनवाड़ी वर्कर की पूर्व प्राथमिक शिक्षा और बच्चों के विकास से जुड़ी एहम मुद्दों पर अच्छी समझ बनें ।
साजा सीडीपीओ संध्या मौर्या अपना कीमती समय दे कर प्रशिक्षण से जुड़े सभी आंगनवाड़ी वर्कर को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण बच्चो के विकास में आपकी समझ बढ़ाने में मदद करेंगी सभी इस प्रोग्राम के द्वारा बच्चो के अंदर सीखने और जानने के जिज्ञासा को बढ़ाना जिससे की बच्चो की रुचि बढ़े और भी चीजों को जानने और सीखने में।