पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में यातायात पुलिस खैरागढ़ एक्शन मोड़ मे.


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

यातायात पुलिस जिला –खैरागढ़-छुईखदान-गंडई दिनांक 05/02/2025
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में यातायात पुलिस खैरागढ़ एक्शन मोड़ मे.
➡️01 माह चलाये गए सड़क सुरक्षा माह जागरूकता व समझाइस के बाद वाहनों पर बड़ी कार्यवाही.
➡️ यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वाले छोटी बड़ी कुल33 वाहनों पर की गई कार्यवाही.
➡️भारी भरकम अर्थदंड से दण्डित कर वसूले कुल 25700 रूपये.पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल(भा. पु. से ),के निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक
नितेश कुमार गौतम के मार्गदर्शन मे सड़क दुर्घटनाओ को रोकने सड़क सुरक्षा माह 2025 समझाइस व जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया था, जागरूकता कार्यक्रम समापन के पश्चात जिला के सी जी मे यातायात पुलिस एक्शन मोड़ मे है, जिनके द्वारा यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाने सघन वाहन चेकिंग के दौरान छोटी, बड़ी वाहनों पर जबरदस्त कार्यवाही देखने को मिला , यातायात प्रभारी शक्ति सिंह एवं स उ नि धनेश्वर साहू, सुरेश वर्मा, प्र आर आशुतोष, गन्नू लाल सहित पूरा यातायात का अमला आज सड़को पर बडी कार्यवाही करते नजर आये जो वाहनों की दस्तावेजो को बारीकी से चेक करते नाबालिक वाहन चालान, बिना लाइसेंस, बिना बीमा सहित चालानी कार्यवाही कर भारी भरकम अर्थ दंड से दण्डित कर कुल.33 वाहन चालकों पर कुल 25700 रूपये की चलानी की गई l वाहन चालको के दस्तावेज पूर्ण करने, लाइसेंस, बीमा, के साथ चलने एवं जान माल की होने वाली भयावह क्षति के संबंध मे समझाइस देकर नियम मे चलने बताकर चलानी कार्यवाही किया गया.
यातायात पुलिस आमजनों से सहयोग करने अपील करता है की वाहन स्वामी अपने वाहन को नाबालिको एवं बिना लाइसेंस,हेलमेट दूसरो को न दे यातायात नियमों का पालन करे,पालन न करने वालो पर सख्ती से कार्यवाही जारी रहेगी.