यातायात पुलिस खैरागढ़ द्वारा सड़क सुरक्षा मितान /गुड सेमेरिटन को किया गया सुरक्षा किट वितरण.


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
सड़क दुर्घटनाओ मे घायलों की त्वरित मदद करने 07 सड़क सुरक्षा मितानो का चिन्हाकन.

सड़क सुरक्षा मितान बिल्ला का भी किया गया वितरण.
सड़क दुर्घटनाओ के मृत्यु को रोकने सहित बताये उपाय.
खैरागढ़ : जिला केसीजी पुलिस द्वारा बढ़ती सड़क दुर्घटनाओ के मद्देनजर दुर्घटनाओ मे घायलों की त्वरित मदद करने 07 सड़क सुरक्षा मितानो को चिन्हकित कर सड़क सुरक्षा किट के साथ सड़क सुरक्षा मितान बिल्ला का भी वितरण किया गया सड़क हादसे के शिकार होने वाले लोगों की जान बचाने,नेक कार्य,सेवा भाव मे अग्रणी जिले के चिन्हाकित सड़क सुरक्षा मितान मनोहर पाल छुईखदान, विक्रम ठाकुर छुईखदान चंद्र शेखर पटेल कटंगी, डोमार पटेल कटंगी, नवीन साहू बुंदेली खुर्द ठेलकाडीह, अशोक सिंह खैरागढ़ जिनके द्वारा विभिन्न माध्यमो से दुर्घटना की सुचना मिलने पर विभिन्न साधन या अस्पताल तक एक्सीडेंट केस को पहुंचाने
112 और 108 जैसे सुविधाओं का सर्वाधिक उपयोग कर के
सर्वाधिक दुर्घटना में घायल लोगों को गोल्डन ऑवर मे अस्पताल तक पहुंचाने हेतु के सी जी पुलिस द्वारा उत्साह वर्धन कर किट का वितरण कर आने वाले समय मे अधिक से अधिक मदद हेतु आपातकाल समय मे जन हानि को रोकने बैग, गलब्स, विसील, टॉर्च सहित किट वितरण कर दुर्घटना मे बचाव के उपाय बताये . आम लोगो को इस नेक कार्य मे भागीदारी बढ़ाने आम लोगो को अधिक से अधिक जागरूक कर सड़क सुरक्षा मितान व गुड सेमेरिटन के लिए प्रेरित कर चिन्हकित किया जायेगा व प्रोत्साहित किया जायेगा, के सी जी पुलिस सभी से अपील करती है की दुर्घटनाओ मे घायल लोगो की मदद अवश्य करे.
