यातायात पुलिस खैरागढ़ ने स्कुल मे चलाया जागरूकता कार्यक्रम.


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ पुलिस जिला के सी जी (छ.ग.)

ग्राम चंदैनी हायर सेकेंडरी स्कूली छात्र /छात्राओं को बताये सड़क दुर्घटना व साइबर से बचने के उपाय .

साइबर फ्रॉड के संबंध मे apk app,अनजाने लिंक, अनजान वीडियो कॉल एटीएम क्लोनिंग, म्यूल अकाउंट, डिजिटल अरेस्ट की जानकारी दी गईं.
जिला पुलिस के सी जी टीम की यातायात शाखा के द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम सड़क दुर्घटनाओ एवं साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम के अनुक्रम मे शासकीय हायर सेकंडरी स्कुल ग्राम चंदैनी स्कुल के शिक्षको की उपस्थिति मे लगभग 160 स्कूली छात्र /छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओ की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए बढ़ती दुर्घटनाओ एवं मृत्यु दर को रोकने यातायात नियमों का पालन करने, नाबालिक वाहन न चलाने, राहवीर योजना, दुर्घटना मे घायलों की मदद के तरीके , सड़क सुरक्षा मितान के कार्य एवं साइबर फ्रॉड के संबंध मे apk app,अनजाने लिंक, अनजान वीडियो कॉल एटीएम क्लोनिंग, म्यूल अकाउंट, डिजिटल अरेस्ट,otp साझा न करने,टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी गईं,जिला पुलिस केसीजी द्वारा नियमों की अनदेखी कर वाहन चालकों पर विभिन्न मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए चलानी कार्यवाही जारी है, किन्तु आम जनों की सुरक्षा के मद्देनजर जागरूकता अभियान लगातार चलाकर यातायात नियमों की बारीकी से जानकारी दी जा रही है केसीजी पुलिस द्वारा आम जनो से अपने व अपने परिवारजनो को अकस्मात सड़क दुर्घटनाओ मे मृत्यु व साइबर ठगों से बचने अपील करती है.



