ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया कुकदूर: आगर नदी में बाढ़ से आवागमन बाधित।

पंडरिया कुकदूर: आगर नदी में बाढ़ से आवागमन बाधित।
लगातार हो रहे बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं परंतु कहीं कहीं परेशानी का सबब भी बन जाता है आज हुए बारिश से आगर नदी हाफ नदी उफान पर है वनांचल के ढोलढोली में बाढ़ का भयंकर रूप देखने को मिला वहां रपटा बना हुआ है जो कि लगातार बाढ़ को झेलते हुए किनारे से टूट रहा है बीच में गड्ढा हो गया है बाढ़ के समय दो तीन घंटे आवागमन भी बाधित रहता है जिससे कई गांव का संपर्क टूट जाता है देवानपटपर,छिंदीडिह,पुटपुटा,
भाखुर तेलियापानी इत्यादि प्रमुख ग्राम इससे जुड़े हुए हैं ग्रामीण यहां पुल बनाने मांग करते रहते हैं।