नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की लगातार आ रही शिकायतो के बाद अलग अलग चौक मे यातायात चेकिंग .


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
दिनांक -22.08.2025 खैरागढ़ पुलिस जिला के सी जी (छ.ग.)

यातायात पुलिस व थाना खैरागढ़ ने विशेष अभियान चलाकर किया वाहन चेकिंग
समस्त नाबालिक वाहन चालकों एवं पालको को यातायात नियमों का पालन करने हिदायत दिया गया.
जिला के सी जी पुलिस टीम के द्वारा यातायात पुलिस व थाना खैरागढ़ के माध्यम से लगातार स्कूलों के नाबालिक छात्र /छात्राओं द्वारा वाहन चलाने की शिकायत मिलने पर दिनांक 22.08.25 को खैरागढ़ शहर के चौक चौराहा टेम्पो चौक, अम्बेडकर चौक, दुर्गा चौक, पिपरिया मे स्कुल समय पर सघन वाहन चेकिंग पॉइंट लगाकर नाबालिक द्वारा मोटर सायकल चलाने वालो के विरुद्ध समस्त वाहनों को सुरक्षार्थ रख नाबालिक चालकों के परिजनों को सूचित कर आवश्यक समझाइस देते नाबालिक को वाहन चलाने न देने व 18 वर्ष पूर्ण करने पर वैध कागजात के ही वाहन चलाने देने बताया गया तथा दुर्घटनाओ से बचाव हेतु लगातार जागरूक करने प्रयासरत है, यातायात के निर्धारित मापदंड के विरुद्ध चलाने वाले वाहन चालकों का नियत धाराओं मे कार्यवाही कर लाइसेंस निलंबन की अधिक कार्यवाही हेतु संबंधित परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है,यातायात खैरागढ़ द्वारा लाइसेंस निलंबन हेतु प्रकरण तैयार कर भेजनें की कार्यवाही निरंतर जारी है,इसी तरह दुर्घटनाओ मे घायलों को गोल्ड़न आवर मे घायलों की मदद, वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने मालवाहक मे यात्री परिवहन न करने,समस्त वाहनों मे दिनांक -01.04.2019 के पूर्व के वाहनों मे एच एस आर पी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने समझाइस देकर जागरूक किया जा रहा है,यह कार्यवाही निरंतर जारी