वन परिक्षेत्र रेंगाखार में अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर जप्त किया गया

NewsDesk

वन परिक्षेत्र रेंगाखार में अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर जप्त किया गया

वनमंडलाधिकारी, कवर्धा वनमंडल कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 16.05.2024 को प्रातः 5.45 बजे रेंगाखार वन परिक्षेत्र में रेंगाखार से रोल मार्ग पर ग्राम अड़वार के पास कक्ष क्रमांक आर.एफ. 138 में श्री देवन (वाहन चालक) वल्द फागूराम नेताम जाति गोंड़ साकिन अड़वार, पो. थाना-रेंगाखार, तहसील रेंगाखार, जिला कबीरधाम के द्वारा अवैध रूप से रेत परिवहन करते पकड़ा गया जिस पर कार्यवाही करते हुए एक नग वाहन ट्रैक्टर पावरट्रैक यूरो क्रमांक सी.जी. 09 जे.ई. 7804 नीला रंग ट्राली सहित जप्त किया गया। वाहन श्री कमल सिंह पिता गुलाब सिंह साकिन अड़वार, पो.थाना-रेंगाखार, तहसील रेंगाखार, जिला कबीरधाम का होना पाया गया। परिक्षेत्र सहायक रेंगाखार एवं उनकी टीम के द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (i) (ख) एवं 41 (ख) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वन अपराध प्रकरण क्रमांक 13907/08 दिनांक 16.05.2024 पंजीबद्ध किया गया। जप्त शुदा रेत 3.12 घ.मी. अनुमानित मूल्य 2356.00 रू. एवं वाहन का अनुमानित मूल्य लगभग 4.00 लाख रू. है। वाहन राजसात की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंडरिया : सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को संवेदना देने ग्राम सेमरहा पहुंची संस्कृति ग्रुप की महिलाएं

पंडरिया : सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को संवेदना देने ग्राम सेमरहा पहुंची संस्कृति ग्रुप की महिलाएं पंडरिया : विगत सोमवार को ग्राम बाहपानी के समीप तेंदूपत्ता एकत्रित कर वापस लौटते समय भीषण सड़क दुर्घटना में 18 महिलाओं सहित 19 लोगों की मौत हो गई थी इस दुखद घटना […]

You May Like

You cannot copy content of this page