अवैध धान परिवहन की सूचना हेतु टोल फ्री नंबर जारी, आमजन से सहयोग की अपील

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ :
जिले में अवैध धान परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर 9407957350 जारी किया गया है। इस नंबर के माध्यम से आम नागरिक अवैध रूप से धान के परिवहन, भंडारण अथवा खरीदी-बिक्री से संबंधित जानकारी सीधे संबंधित अधिकारियों तक पहुँचा सकते हैं।
जारी सूचना में बताया गया है कि प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी तथा सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। यह पहल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी बनाने एवं वास्तविक किसानों के हितों की सुरक्षा के उद्देश्य से की गई है।
जिला प्रशासन ने किसानों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध धान परिवहन या किसी प्रकार की अनियमितता दिखाई दे, तो तुरंत टोल फ्री नंबर 9407957350 पर सूचना देकर सहयोग करें।
कहा गया है कि जनसहयोग से जिले में अवैध धान परिवहन पर प्रभावी रोक लगाई जा सकेगी।


