आज युवाओं के पास अधिक अवसर और सूचनाओं का संसार है : विप्लव साहू


आज युवाओं के पास अधिक अवसर और सूचनाओं का संसार है

डोंगरगढ़ : नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़ द्वारा एनएसएस कैम्प में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य ई व्ही रेवती, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य अनुसुइया नगपुरे, सरपंच लक्ष्मीकांत वर्मा भण्डारपुर, डॉ भोला राम आदि रहे। विप्लव साहू ने कहा कि व्यक्तित्व और जीवन को पहचान देने का आधार छात्र जीवन ही तय करता है. राष्ट्रीय सेवा योजना की परिकल्पना युवाओं को जमीन से जोड़ने और अंदर से मजबूत करने से है. और युवाओं के पास सूचनाओं का संसार तथा सफलता के अधिक अवसर है. अक्लमंदी और अच्छे कार्य का संबंध उम्र से नही होता, विवेकानंद मात्र 36 वर्ष की उम्र में ही अपने कर्म से विश्व व्यक्तित्व बन गए. हम सबको अच्छे वक्त का इंतजार नही, अच्छा वक्त बनाने में लग जाना चाहिए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसरगण, विद्यालय के अध्यापकगण और बड़ी संख्या में अंचलवासी उपस्थित रहे।