आज मंगलवार को बजरंगदल हिजाब के खिलाफ निकालेगी जन चेतना रैली सौपेंगे ज्ञापन

आज मंगलवार को बजरंगदल हिजाब के खिलाफ निकालेगी जन चेतना रैली सौपेंगे ज्ञापन
कवर्धा। कर्नाटक में हिन्दू छात्रों के समर्थम में हिजाब के खिलाफ जन चेतना रैली और ज्ञापन सौपने के लिए आज 22 फरवरी को बजरंगदल क़बीरधाम के तत्वावधान में क़बीरधाम जिले के तहसील मुख्यालयों कवर्धा,बोड़ला,पंडरिया, रेंगाखार,लोहारा में दोपहर 12:00 बजे रैली आयोजित किया जा रहा है।
इस जन चेतना रैली के माध्यम से बजरंगदल संगठन की टीम अपने ज्ञापन में पूरे भारत में स्कूल,कालेज,शासकीय,अर्द्धशासकीय,कार्यालयों में हिजाब पहनना प्रतिबंधित हो की मांग को लेकर एसडीएम और तहसीलदार को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपेंगे जिसके बाद कार्यक्रम सम्पन्न होगी।
इन जगहों पर इनके नेतृत्व में यह जनचेतना रैली निकलेगी जिसमे पंडरिया के महामाया चौक,सुमित तिवारी,बोड़ला के प्राथमिक शाला दुर्गेश वर्मा,कवर्धा के गांधी मैदान दुर्गेश देवांगन,लोहारा के शीतला मंदिर सुधीर सेंगर,रेंगाखार के बस स्टैंड श्यामलाल के नेतृत्व में यह जनचेतना रैली निकाली जाएगी जिसमें सभी मुख्यालयों ने बजरंगदल में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।