भानूप्रतापुर चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने आम सभा को किया संबोधित।

भानूप्रतापुर चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने आम सभा को किया संबोधित।

भानुप्रतापपूर उप चुनाव :- आज चुनाव प्रचार के आज अंतिम दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सावित्री मनोज मंडा
वी के समर्थन में विशाल चुनावी जन सभा को संबोधित किया मा.मुख्यमंत्री के सभा आगमन पर हेलीपेड में आनंद सिंह, सोनू शर्मा,अमित भद्र और उनकी टीम ने स्वागत किया हुआ
।
विशाल जन सभा में हजारों क्षेत्रीय आम जन उपस्थित हुवे जिन्हे मुख्यमंत्री ने संबोधित किया साथ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ,कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती मडावी, सांसद दीपक बेज ,मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ,मंत्री अमरजीत भगत ,धनेंद्र साहू , अटल श्रीवास्तव ,अमीन मेमन,संदीप साहू ,समीर अहमद बबला भईया,पंकज भईया,सोनू शर्मा,अमित भद्र,सहित कांग्रेस के क्षेत्रीय नेता,संगठन पदाधिकारी,सेवा दल,यूवा कांग्रेस,एनएसयूआई सहित भानुप्रतापपूर क्षेत्र के हजारों जनता जनार्दन उपस्थित हुवे।