ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कवर्धा: सबकी योजना सबका विकास अभियान को सफल बनाने मास्टर ट्रेनेरो का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित।

सबकी योजना सबका विकास अभियान को सफल बनाने मास्टर ट्रेनेरो का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

सभी विभाग ग्रामीणों के साथ मिलकर करे योजना का निर्माण : सीईओ जिला पंचायत

कवर्धा, 27 सितंबर 2021। जिला पंचायत विकास योजना, जनपद पंचायत विकास योजना तथा ग्राम पंचायत विकास योजना विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गत दिवस जिला पंचायत संसाधन केंद्र ग्राम महाराजपुर में किया गया। प्रशिक्षण में सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत 2 अक्टूबर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जिला, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत का वार्षिक कार्य तैयार किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के सभी 29 लाइन डिपार्टमेंट के नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें ठाकुर प्यारेलाल ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा रायपुर से प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारियों के माध्यम से ज़िला स्तर पर मास्टर ट्रेनों एव अन्य विभागीय कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।


प्रशिक्षण के दौरान सबकी योजना सबका विकास के लक्ष्य प्राप्ति एवं गरीबी उन्मूलन विषय पर विस्तार से जानकारी दिया गया। इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत को और अधिक समग्र एवं समावेशी विकास योजना तैयार किए जाने के लिए मास्टर ट्रेनों एव विभागीय कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है जो ग्राम सभा के दौरान अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों के समक्ष रखेंगे जिसकी मदद से 15 वित्त आयोग योजना के तहत विभागीय योजनाओं का अभिसरण करते हुए कार्य योजना का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में जिला पंचायत कबीरधाम से प्राप्त जानकारी अनुसार सभी विभागों के लिए मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया गया है जो अपने-अपने जनपद पंचायतों में फ्रंट लाइन वर्कर फसीलिटेर सरपंच को प्रशिक्षित करेंगे। जिनका काम होगा ग्राम सभा में ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए विकास योजनाओं को बनाने में मदद करना।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत सभी विभाग मिलकर कार्य करेंगे जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों की मांग पर समुचित विकास की रूपरेखा तैयार किया जा सके। शासन की मंशा अनुसार अभिसरण के तहत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्र में समग्र विकास मूर्त रूप ले सके। सीईओ जिला पंचायत ने आह्वान किया कि सभी ग्राम पंचायतों में जीपीडीपी के लिए निर्धारित 29 अनिवार्य विषय के आधार पर कार्य योजना बनाई जाए तथा योजना निर्माण में ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों को योजना निर्माण की बारीकियों से अवगत कराते हुए श्री एमके साहू सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत ने कहा की जीपीडीपी निर्माण के प्रत्येक चरण में ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए ग्रामीणों को शासन के सभी योजनाओं से भलीभांति परिचित करें जिससे निर्माण कार्य की पहचान करने में सहूलियत हो सके एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र के विकास हेतु कार्यों की प्राथमिकता तय की जाए। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षा विभाग से भी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सभी प्रतिभागियों को विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page