ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कोलेगांव सब स्टेशन में 10 से 12 घंटे की बिजली कटौती है,लोड मेंटेन करने के लिए सब स्टेशन में नया 5 MVA का पॉवर ट्रांसफार्मर लगाने विगत 3 दिनों से रखा है

कोलेगांव सब स्टेशन में 10 से 12 घंटे की बिजली कटौती है,लोड मेंटेन करने के लिए सब स्टेशन में नया 5 MVA का पॉवर ट्रांसफार्मर लगाने विगत 3 दिनों से रखा है

पंडरिया : कोलेगांव में 10 -12 घंटे की बिजली कटौती है,लोड मेंटेन करने के लिए सब स्टेशन में नया 5 MVA का पॉवर ट्रांसफार्मर लगाने विगत 3 दिनों से रखा है अधिकारियों द्वारा आज सुबह उक्त नए ट्रांसफॉर्मर को उठा कर ले जा रहे थे, जिसके विरोध में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, दिनेश चंद्रवंशी ,प्रशांत खांडे, मनहरण साहू, खेलु साहू, परमेश्वर साहू ,नर्मदा साहू, सहित क्षेत्र के सैकड़ों किसान सब स्टेशन कोलेगांव में बैठे है और तत्काल पॉवर ट्रांसफार्मर को सब स्टेशन कोलेगांव में ही लगाने की मांग कर रहे है।
