विद्यार्थियों की सामान्य ज्ञान में वृद्धि हेतु जंयती एवं दिवस का हुआ आयोजन , शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया ” हिरोशिमा दिवस”

विद्यार्थियों की सामान्य ज्ञान में वृद्धि हेतु जंयती एवं दिवस का हुआ आयोजन , शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया ” हिरोशिमा दिवस”

बोड़ला : वनांचल क्षेत्र में स्थित शास. हाई स्कूल बैरख,वि.ख.बोड़ला में ” हिरोशिमा दिवस ” मनाया गया। जिसमें संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के समय 6 अगस्त 1945 आज से 76 साल पहले जापान के हिरोशिमा नगर में अमेरिका द्वारा “लिटिल बाॅय” नाम का परमाणु बम गिराया गया था। जिसमें नगर पूरी तरह से बर्बाद हो गया था। भारी मात्रा में जन धन की हानि हुई थी। कार्यक्रम में व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा ने कहा कि यह भयावह स्थिति थी, जीवित लोग शहर में रेडिएशन और मनोवैज्ञानिक मुश्किलों से गुजरना पड़ा था ।लोग आज भी उस भयंकर त्रासदी को नहीं भूले हैं। कार्यक्रम में प्राचार्य, व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर मेम,व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा एवं परमेश्वर सोयाम शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

