शिक्षकों की प्रतिभा को निखारने के लिए होगा शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, 7 मार्च को होगा शुभारंभ, शासकीय स्कूलों के शिक्षक ही ले सकेंगे भाग

कवर्धा : बोड़ला ब्लाक अंतर्गत ग्राम पोंडी के मिनी स्टेडियम में टीपीएल (टीचर्स प्रीमियर लीग) शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ 7 मार्च शनिवार को दोपहर 12 बजे से होगा। इसकी तैयारियां पूरी की जा रही है।
आयोजन समिति के संयोजक गजराज सिंह राजपूत ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिक्षकों की प्रतिभा को निखारने, उचित अवसर प्रदान करने व शिक्षकों में खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से यह आयोजन कराया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सिर्फ शासकीय स्कूलों में पदस्थ शिक्षक ही भाग लेंगे। प्रतियोगिता में जिला अंतर्गत संकुल स्तर की टीम ही भाग लेगी। एक संकुल से अधिकतम दो टीम भाग ले सकती है।
प्रतियोगिता अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को मैच होगा। प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम, मैन आफ द मैच, मैन आफ द सीरीज चयनित खिलाड़ी को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन के मद्देनजर आयोजन समिति के संयोजक गजराज सिंह राजपूत व सदस्यगण रामकुमार वर्मा, अशोक निषाद, शरद वर्मा व रवि वर्मा ने प्रतियोगिता स्थल मिनी स्टेडियम पोंडी का मुआयना किया। आयोजन को लेकर शिक्षकों में उत्साह देखा जा रहा है।