

उत्तर प्रदेश। आज रविवार रक्षा मंत्री लखनऊ में डिफेंस टेक्नोलॉजी एंड टेस्ट सेंटर और ब्रह्मोस मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के शिलान्यास समारोह में पहुंचे। यहाँ पहुंचकर उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा – “मैं योगी जी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। जिन्होंने ज्यों ही मैंने परियोजनाओं के स्थापन का जिक्र किया, वे बिना किसी देरी करते हुए तुरंत तैयार हो गए। उन्होंने कहा- जितनी जल्दी हो सकेगा मैं भूमि उपलब्ध करवा दूंगा। आपने महज डेढ़ माह में ही 200 एकड़ की जमीन उपलब्ध करवा दी।” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं का राज पूरी तरीके से ख़त्म कर दिया गया है. मैं अखबारों में देखता हूं कि कहीं न कहीं भूमाफियाओं के अवैध जमीनों पर सरकार का बुलडोजर चल रहा है और इसी का परिणाम है कि दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं निवेश करने के लिए।
आज लखनऊ बस मुस्कुराइए तक सीमित नहीं है :
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भासह्ण मे कहा – “देश का रुख साफ है कि वह सुरक्षा से खिलवाड़ पसंद नहीं करेगा। ये नया भारत है जो पहले छेड़ता नहीं और अगर किसी ने छेड़ा तो फिर उसे छोड़ता नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा, ”आज का लखनऊ बस ‘मुस्कुराइए… आप लखनऊ में हैं’ तक सीमित नहीं है। अब लखनऊ में डीआरडीओ एक ऐसी बह्मोस मिसाइल तैयार करेगा, जिसे भारत की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।”
रूस के साथ समझौते के तहत ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण किया गया है। यह हवा, जमीन और समुद्र से लांच किया जाने वाला मिसाइल है। यूपी डिफेंस कॉरिडोर के तहत अब इसका निर्माण होगा। इसके साथ ही अमौसी एयरपोर्ट के पास डीआरडीओ लैब का भी शिलान्यास होगा। एक हजार करोड़ की लागत से डीआरडीओ यहां पर प्रयोगशाला का निर्माण करेगा।