गंडई हाई स्कूल मैदान में मां शाकम्भरी जयंती एवं समाज सुधारक सावित्री फुले देवी की जयंती 03 जनवरी को धूमधाम से मनाने के लिए लगभग दस से अधिक गांव के लोगो ने गंडई पहुंचकर मैदान का किया गया साफ सफाई

गंडई:-आज दिनांक 20/12/2021दिन सोमवार को गंडई हाई स्कूल मैदान में मां शाकम्भरी जयंती एवं भारत कि महान समाज सुधारक सावित्री फुले देवी की जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए लगभग दस से अधिक गांव के लोगों ने अपने अपने घरों से कुल्हाड़ी (टांगिया), फौडा (रापा) पकड़ कर अपने अपने साधन के हिसाब से गंडई पहुंचे एवं मैदानों कि साफ सफाई किया गया । भोयरा मरार समाज के लोगो में साफ सफाई के प्रति भारी मात्रा में खुशियां की लहर देखने को मिल रही हैं। साफ सफाई व मैदान के हिसाब से एवं जानकारी मिली अनुसार उक्त कार्यक्रम में कई जिलों , राज्यो और अतिथि के तौर पर कई मंत्रियों का आगमन होने संभावना बतायी जा रही है । उक्त कार्यक्रम में जबरदस्त भीड़ लगने कि आसंका जताई जा रही है ।
भोयरा मरार समाज राजनादगांव जिला अध्यक्ष सुकदेव पटेल ने कहा है कि – भोयरा समाज ने एक जुट होकर आगामी 03/01/2022 दिन सोमवार को समाज सुधारक सावित्री फुले जयंती साथ ही साथ मां शाकम्भरी देवी की जयंती को एक साथ मनाने का निर्णय लिया गया था उसी के सम्बन्ध में आज पूरे आस पास के गांव वाले जैसे गंडई , खौडा , सराकापा , सेतवा, दुल्लापुर ,लालपुर ,बूढ़ा सागर ,कटंगी, बहेराभाटा, कृस्बास इसी प्रकार कई गांव के लोगो का सहयोग व श्रम कार्य करने के लिए आए है। अध्यक्ष ने और जानकारी देते हुवे कहा है कि – आने वाले 03/01/2022 को मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुश्री हिना कावरे (किरनापुर विधानसभा मध्यप्रदेश ) एवं छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आगमन होगा साथ ही साथ राजनादगांव ,कबीरधाम,बेमेतरा ऐसे कई जिलों के लोगो का आगमन होगा इसी प्रकार सभी म हेमानों का स्वागत एवं उठने बैठने और भोजन प्रसाद की व्यवस्था रखने के लिए यहां साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है।