देश प्रेम की भावना जागृत करने कामठी स्कूल के 185 छात्राओं ने भेजी सैनिकों के लिए राखियाँ


कामठी स्कूल के बेटियों ने बार्डर पर तैनात सैनिक भाईयों के लिए भेजी राखियाँ
देश प्रेम की भावना जागृत करने कामठी स्कूल के 185 छात्राओं ने भेजी सैनिकों के लिए राखियाँ
कामठी स्कूल के 185 छात्राओं ने सीमा पर तैनात सैनिकों क़ो भेजे 370 राखियाँ
कामठी स्कूल के बेटिओ ने सैनिक भाईयों के लिए भेजे शुभकामना संदेश व राखियां
जिला मुख्यालय कबीरधाम से 55किलोमीटर दूर विकासखंड पण्डरिया के वनांचल मे स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक राजेश शर्मा , हीरालाल छापरीया , मनोज आदित्य , तुलस चंद्राकार व कोमल धृत लहरें ने स्कूली विद्यार्थियों मे देश प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से एक अनोखी पहल की शुरुवात की हैं जिसके मार्गदर्शन मे यहा के छात्राओं ने देश की रक्षा के लिए बार्डर पर तैनात देश सेवा मे लगे हुए सैनिक भाइयों के लिए इस रक्षा बंधन क़ो यादगार बनाने साथ ही साथ फौजी भाइयों क़ो यें एहसास दिलाने की हम भी आपके साथ , पूरे देश आपके साथ हैं एक अनोखी पहल करते हुए एक राखी देश के नाम का संदेश देते हुए बार्डर पर तैनात फौजी भाइयों के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 185 छात्राओं ने राखी व शुभकामना संदेश लिखकर शिक्षकों के मार्गदर्शन मे भेजे हैं ।

विद्यालय कै प्राचार्य रामनाथ राजपूत ने कहा बच्चों मे देशप्रेम की भावना जागृत करने कै लिए यें बहुत ही बढ़िया पहल हैं ऐसे ही पूरे देश से जब सीमा पर तैनात हमारे सैनिक भाइयों क़ो रक्षाबंधन पर राखियां मिलेगी तो उन्हें भी कितना अच्छा महसूस होगा और उनके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होगा । शिक्षक तुलस चंद्राकार ने इस अवसर पर कहा सैनिक, हमारे देश के आन, बान और शान हैं जो हर परिस्थितियों का सामना कर हमारे मातृ भूमि की रक्षा के लिए सदैव डटे हुए हैं निश्चित इस पहल से बच्चों मे देश भक्ति की भावना जागृत होगी ।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।