ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर

गंडई/छुईखदान:–सरपंच संघ छुईखदान मे जबरदस्त अल्टी पल्टी. जगमड़वा पंचायत के सरपंच टीकम साहू बने सरपंच संघ के नए अध्यक्ष।

AP न्यूज़ गंडई गंगा राम पटेल :- सरपंच संघ छुईखदान मे जबरदस्त अल्टी पल्टी।

जगमड़वा पंचायत के सरपंच टीकम साहू बने सरपंच संघ के नए अध्यक्ष

गंडई/छुईखदान:– भारी कश्मकश के बीच आखिरकार छुईखदान के सरपंच संघ अध्यक्ष नंद बाबा को उनकी निष्क्रियता के कारण छुईखदान ब्लाक के सरपंचों ने बाए-बाए कर दिया. बता दें कि भाजपा समर्थक नंद बाबा जब से छुईखदान सरपंच संघ के अध्यक्ष बने थे तब से इनकी निष्क्रियता देखी जा रही थी.

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के चेयर पर्सन नवाज़ खान के नेतृत्व मे सरपंच संघ खैरागढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष व खैरागढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अकरजन पंचायत के सरपंच दुर्गेश साहू के सहयोग से छुईखदान सरपंच संघ मे भारी अल्टि पलटी (उलटफेर) देखने को मिला।

बदा दें कि रेस्टहाउस डोंगरगढ़ मे 70 सरपंच समर्थकों के साथ जगमड़वा के सरपंच टीकम साहू को सर्वसम्मति से छुईखदान सरपंच संघ का अध्यक्ष बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक छुईखदान मे कुल 107 ग्राम पंचायत है. जहां एक तिहाई सरपंच कांग्रेस समर्थक टीकम साहू के फेवर मे आकर उन्हे सर्वसम्मति से सरपंच संघ का अध्यक्ष बना दिया।

इस समय छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सत्ता सरकार है. और कांग्रेस के लोग यह चाहते थे कि छुईखदान ब्लाक मे कांग्रेस का ही अध्यक्ष बने. इसके अलावा कार्यकारी अध्यक्ष के रूप मे कोसमर्रा के सरपंच दिनेश साहू, धोधा के सरपंच रामाधार वर्मा व सिलपट्टी के सरपंच परस राम जंघेल को बनाया गया है. वहीं उपाध्यक्ष के रूप मे कोपरो के सरपंच दिनेश बोरकर व  खेमचंद साहू को बनाया गया है।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी खैरागढ़ के महामंत्री व अकरजन पंचायत के सरपंच, छुईखदान ब्लाक के लगभग 70 पंचायत के सरपंच उपस्थित रहे।

टीकम साहू नव निर्वाचित सरपंच संघ अध्यक्ष छुईखदान

“ब्लाक के सभी सरपंचों के सहयोग से मुझे संघ का अध्यक्ष बनाया गया है. हमने नवाज़ भाई के सहयोग कलेक्टर महोदय से मुलाकात कर सभी ग्राम पंचायतों के लिए 10 लाख का विकास कार्यों के लिए स्वीकृति भी करा दिया है।

नंद बाबा चंदेल सरपंच ग्राम पंचायत बुढ़ानभाट
“किसी भी सरपंच को फर्जी हस्ताक्षर करवाया जा रहा है. ऐसा कृत्य करना छोटे मानसिकता को दर्शाता है. मुझे विधानसभा का टिकट न मिले इसलिए ये कृत्य किया जा रहा है. मै निरंतर बीजेपी से जुड़ा हुआ हूं. और दो बार सरपंच संघ का अध्यक्ष रहा हूं मै बुढ़ानभाट पंचायत का सरपंच व ओबीसी महासंघ छुईखदान का अध्यक्ष हूं. मेरे उभरते चेहरे से इन लोगो को जलन हो रही है. “

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page