BIG NewsINDIATrending News
Tiger Memon के भाई यूसुफ मेमन की नासिक सेंट्रेल जेल में मौत


Image Source : FILE
नासिक. 1993 बम धमाकों के फरार आरोपी टाइगर मेमन के भाई यूसुफ़ मेमन की नासिक सेंट्रल जेल में मौत हो गई है। 1993 के बम धमाके के आरोपी यूसुफ मेमन को सुबह दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
टाइगर मेमन के भाई यूसुफ मेमन को 2 साल पहले ही मुंबई की ऑर्थर रोड जेल से नाशिक जेल में शिफ्ट किंया गया था और अंडा सेल में रखा गया था। 54 साल के यूसुफ मेमन को 1993 के बम धमाकों के मामले में 2007 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।



