ChhattisgarhKondagaon
TI, SI और ASI निलंबित, शिक्षक की पिटाई के मामले में हुई कार्रवाई


कोंडागांव : केशकाल के अंतर्गत विश्रामपरी थाना के TI, SI और ASI ने एक शिक्षक की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. जिसे लेकर सर्व आदिवासी समाज ने चक्काजाम किया था. और TI, SI और ASI के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. बता दें कि इन तीनों पर उगाही करने का भी आरोप है.
जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल प्रभाव से तीनों को सस्पेंड कर दिया. फिलहाल सिद्धार्थ तिवारी ने मामले में जांच करने के आदेश जारी किए हैं.