प्रोजेक्टर के माध्यम से पोंडी चौकी और यातायात पुलिस ने लोगो को बताया यातायात नियमगन्ने से भरी लोड ट्रैक्टर में लगाया लाल कपड़ा


बताये गए नियम ऐसे जो दुर्घटनाओं से बचा सकता है लोगो की जान
आपको बता दे कि आज 10 जनवरी सोमवार के दिन पोंडी पुलिस और यातायात पुलिस ने भोरमदेव शक्कर कारखाना रामहेपुर में यातायात नियम जानकारी शिविर लगाकर लोगो को यातायात से जुड़ी नियम को प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगो बताया ।बता दे की कवर्धा पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारी को यातायात व्यवस्था सुद्दृण बनाने का आदेश दिया गया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे पुलिस ,अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उईके, के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के निर्देशन में चौकी प्रभारी पोड़ी सहायक उपनरीक्षक मानसिंह और यातायात प्रभारी इजरायल खान के संयुक्त टीम के द्वारा राम्हेपुर सुगर फैक्ट्री में किसानों और आमजनों को लोगो को प्रोजेक्टर फिल्म के द्वारा यातायात के नियम बताया गया साथ ही ट्रैक्टर में चारो तरफ लाल कपड़ा लगाया जिससे दूर से गन्ने से लोड ट्रैक्टर गाड़ी चालक को नजर आ सके जिससे दुर्घटना न हो। वही पोंडी प्रभारी ने रात्रि में अपर डिपर का प्रयोग करना वाहन चलाते समय शराब सेवन नहीं करने व नाबालिक को वाहन नहीं चलाने देने इसके साथ वाहन को तेज गति में नहीं चलाने की समझायिस दिया गया और मौके पर मौजूद वाहन चालकों ग्रामीणों को लाल कपड़ा वितरण किया गया ।इस मौके पर पोंडी पुलिस स्टॉप और यातायात पुलिस स्टॉप सहित बरी संख्या में किसान और आम जन लोग मौजूद थे