ChhattisgarhKabirdhamUncategorized

पंडरिया : जनसेवा कल्याण समिति रौहा के द्वारा, समिति के कार्यकर्ता व ग्रामवासी के सहयोग से अपने अपने घरों से बिजली देकर सभी खंभों में लगाया लाइट (बल्ब)

पंडरिया : जनसेवा कल्याण समिति रौहा के द्वारा, समिति के कार्यकर्ता व ग्रामवासी के सहयोग से अपने अपने घरों से बिजली देकर सभी खंभों में लगाया लाइट (बल्ब)

कवर्धा / पंडरिया : जनसेवा कल्याण समिति रौहा के द्वारा आगामी दीपावली को देखते हुए ग्राम के खम्भों में भगवा ध्वज लगाया गया। व गांव के खंभों में लाइट ( बल्ब ) की व्यवस्था नहीं है। लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण कभी कभी छोटी मोटी घटनाएं घट भी जाती है। समिति के समस्त कार्यकर्ताओं ने एक बैठक रखा जिसमें समिति के कार्यकर्ताओं ने यह निर्णय लिया कि आगामी दीपावली आ रही है और गांव की अनेकों जगह ऐसे है जहा पर अधिक ज्यादा अंधेरा रहता है। गांव से लगा हुआ देवपुरा गांव है जो इसी मार्ग से ग्रामीण आना जाना करते है और ग्राम में कुछ आवारा कुत्ते भी है जो रात में आने जाने राहगीरों को भोंकते हैं जिसकी वजह से घटनाओं की संभावना और बड़ जाती है, कुछ साल पहले कुत्ते की भौंकने की आवाज से डरकर एक व्यक्ति ने खंभे से जाकर टकरा गया था, टकराने से उस व्यक्ति को गंभीर चोटें आया था। इसी सभी समस्या को गंभीरता से लेते हुए समिति के समस्त कार्यकर्ताओं ने फैसला लिया कि अब से ऐसी कोई भी प्रकार कि घटना नहीं होने देंगे क्योंकि घटना ग्रस्त अपना कोई भी हो सकता है क्योंकि परमात्मा ने जो हमे मनुष्य जन्म दिया है, तो हमारा भी फर्ज है कि हम देश, समाज के लिए कुछ अच्छा करे।मनुष्य जन्म अनमोल है और हमे इसी जीवन की हमें सुरक्षा करनी है । कार्यकर्ताओं ने बताया कि जो खम्भों में लाइट (बल्ब) लगा है वह स्वयं कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों से बिजली दिया है । बिजली का कनेक्शन कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरो से और कुछ को ग्रामवासीओ द्वारा दिया गया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि हर महीने हमे तो 100 से 200 रुपये तो घर का बिजली बिल का भुगतान करते है। तो उसमें 50से 60 रुपये बड़ जाएगा तो कोई बात नही ,कम से कम ग्रामवासी एवं रात में आने जाने वाले को किसी भी प्रकार का अंधरे से ना जाना पड़े, और रात में अच्छे से अपना परिवार वालों से मिल जाये,क्योकि बहुत से लोग है जो सुबह होते ही ,किसी न किसी काम के लिए बहार जाते है, जिससे से कुछ रात को आते है। जनसेवा समिति के द्वारा ग्रामवासियो को भी बहुत बहुत धन्यवाद जो बिजली लगाने में सहियोग दिया । लाइट लगाने वाले में मुख्य रूप से महेंद्र चंद्रवंशी, टीकम निर्मलकर, कुलेश्वर चंद्रवंशी, आकाश चंद्रवंशी, संजू चंद्रवंशी, झयकुमार चंद्रवंशी, रामकुमार चंद्रवंशी,धीरज चन्द्रवंशी, अर्जुन साहू ,नीरज चंद्रवंशी, सुनील साहू ,राग चंद्रवंशी , सेवक निर्मलकर,मिथुन मानिकपुरी ,पूरन चंद्रवंशी,पोषण साहू ,विकास मानिकपुरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page