पशु तस्करी में जब्त किए तीन वाहनों को किया गया राजसात

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
अभिनव पहल खैरागढ़ : कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल ने ग्राम काटी के मिनेश गोलेंद्र जिला गोंदिया म. प्र .के स्वामित्व के जब्तशुदा वाहन क्रमांक एमएच 35 ऐजे 3741, शेंदर वासुदेव ग्राम चौरेगा जिला बलौदाबाजार छ.ग.के स्वामित्व के जब्तशुदा वाहन बोलेरो पीकप क्रमांक सीजी 11 एएस 2340 तथा दिलेश्वर कुमार वासुदेव ग्राम चौरेगा जिला बलौदाबाजार छ.ग. के स्वामित्व के जब्तशुदा बोलेरो पीकप वाहन क्रमांक सीजी 04 जेडी 2970 को छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत शासन के पक्ष में राजसात किया है। जारी आदेश के अनुसार विरूद्ध पुनरीक्षण की अवधि
समाप्त हो जाने और सक्षम
न्यायालय से किसी प्रकार का कोई आदेश प्राप्त नहीं होने की दशा में राजसात किए गए वाहन का नियमानुसार निलामी की कार्रवाई की जाएगी तथा प्राप्त राशि को छत्तीसगढ़ शासन के निर्धारित मद में खजाना दाखिल करने की कार्रवाई की जाएगी। सत्र न्यायालय खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से जारी आदेश के विरूद्ध कोई आदेश प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेशानुसार की जाएगी।


