कबीरधाम में तीन सड़क हादसे: ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत और दो लोग जिंदगी की जंग लड़ रहे अस्पताल में

कबीरधाम में तीन सड़क हादसे: ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत और दो लोग जिंदगी की जंग लड़ रहे अस्पताल में
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बुधवार देर शाम तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
पहला हादसा बोड़ला थाना क्षेत्र में हुआ, जहां गाय को बचाने के चक्कर में एक कार चालक का वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। दूसरी घटना भी बोड़ला थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है।
तीसरा और सबसे गंभीर हादसा पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम खरहट्टा के पास हुआ। यहाँ तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम दशरंगपुर निवासी युवक के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।