कवर्धा:-जल जीवन मिशन अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न।

जल जीवन मिशन अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न।

कवर्धा, 12 जुलाई 2022। जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जिला जल स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत आयोजित क्रियान्वयन एजेंसी व उनके सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला समापन गत दिवस दक्ष पैलेस में हुआ। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में सभी क्रियान्वयन एजेंसी को मास्टर ट्रेनर राजू राठौर द्वारा पेयजल प्रबंधन में सामुदायिक भागीदारी, गांव में पानी प्रबंधन का इतिहास बदलाव फील्ड विजिट कर ग्रामवासियों से चर्चा कर जल जीवन मिशन के उद्देश्यो को बताया गया। ऑपरेशन मेंटेनेंस क्रियावन्यन एजेंसी की भूमिका के विषयों पर सभी एजेंसी को जानकारी दी गई। समापन में नोडल अधिकारी डी. एस. राजपूत द्वारा सर्टिफिकेट का वितरण किया गया साथ ही सभी आईएसए एजेंसी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अच्छे से कार्य करने प्रेरित किया गया।
