नवनिर्वाचित सरपंचों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़/देवरीभाठ, 3 सितम्बर।
जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंतर्गत जिला पंचायत संसाधन केंद्र देवरीभाठ में नवनिर्वाचित सरपंचों का तीन दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण 1 से 3 सितम्बर तक सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण पंचायत संचालनालय के निर्देशानुसार जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान सरपंचों को पंचायत राज अधिनियम के तहत ग्राम पंचायत के दायित्व, अधिकार एवं कर्तव्यों के साथ-साथ पंचायत क्षेत्र में सामाजिक न्याय एवं आर्थिक विकास की योजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन की जानकारी दी गई।
पहले दिन मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल ने सरपंचों को नवगठित जिले की भौगोलिक स्थिति, प्राकृतिक संसाधन तथा विकास की संभावनाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया।
जिला पंचायत संसाधन केंद्र के प्राचार्य एवं उपसंचालक पंचायत गीत कुमार सिन्हा ने पंचायत राज अधिनियम एवं विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

जिला अंकेक्षक मोहित राम ध्रुव ने ग्राम पंचायत में संधारित किए जाने वाले आवश्यक अभिलेख, पंचायत की स्वंय की आय बढ़ाने, तालाबों को लीज पर देने एवं टैक्स वसूली के महत्व पर जोर दिया। इसके साथ ही राज्य एवं केंद्र सरकार से प्राप्त होने वाली पंचायत निधि तथा योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन जिला समन्वयक रिंकू सोनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना पर विस्तार से जानकारी दी, वहीं एनआरएलएम योजना के तहत श्री तिवारी ने महिला स्वसहायता समूहों की गठन एवं गतिविधियों पर प्रशिक्षण दिया।
तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण में प्रतिभागी सरपंचों ने बताया कि उन्हें पंचायत के कामकाज के संचालन के संबंध में उपयोगी ज्ञान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए ताकि ग्राम पंचायतों का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके।
कार्यक्रम का समापन प्रतिभागी सरपंचों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया। प्रशिक्षण अवधि में प्रतिभागियों के लिए ठहरने, चाय-नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था डीपीआरसी भवन में की गई थी।